नई दिल्ली:मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है. जिस पर तंज कसते हुए आप विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि BJP से और क्या उम्मीद की जा सकती है.
साध्वी प्रज्ञा को टिकट पर बोली अल्का लांबा, बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे पर लड़ना चाहती है चुनाव - bhopal
अल्का लांबा ट्वीट ने कर कहा है कि BJP से और क्या उम्मीद की जा सकती है. बीजेपी सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहती है.
अल्का लांबा
दरअसल, मालेगांव धमाका मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से टिकट देने का ऐलान किया जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा.
इन दिनों जमानत पर चल रहीं ठाकुर इस ऐलान से चंद घंटे पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं. उनको टिकट देना इस बात की ओर इशारा करता है कि भगवा दल का यही प्रयास है कि हिंदुत्व को ही केंद्रीय मुद्दा बनाए रखा जाए.
Last Updated : Apr 18, 2019, 2:17 PM IST