नई दिल्ली :दिल्ली में एमसीडी चुनाव के सारे नतीजे सामने आ आए हैं. आम आदमी पार्टी 134 और बीजेपी 104 सीट जीतने में कामयाब रही है. वहीं, कांग्रेस ने 9 सीटों पर कब्जा जमाया है. इसके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार जीते हैं.
एमसीडी चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा कि जो नतीजे सामने आए उसको लेकर मैं सबसे पहले दिल्ली की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं. 15 साल की सेवा करने के बाद भी दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा कायम रखा है. पिछली बार के चुनावों के मुकाबले लगभग 4 प्रतिशत अतिरिक्त वोट बीजेपी को मिले हैं. इस बार के चुनाव में Anti-Incumbency बिल्कुल भी फैक्टर नहीं रहा है. क्योंकि अगर एंटी इनकंबेंसी फैक्टर होता तो बीजेपी का वोट शेयर घटता ना कि बढ़ता.
MCD चुनाव के नतीजों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने और एंटी इनकंबेंसी की बात सामने आने के बावजूद बीजेपी का इस बार के एमसीडी चुनाव में काफी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर न सिर्फ काफी मेहनत की बल्कि हमने मुद्दों पर चुनाव भी लड़ा. दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के झूठ और भ्रष्टाचार की पोल भी इस बार के चुनाव में सबके सामने रखी है. कोई कह रहा था कि बीजेपी को एमसीडी चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें नहीं लाएगी. वहीं, पार्टी सौ से ज्यादा सीटें एमसीडी चुनाव में जीत कर आ रही है.