दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीला को जेल भेजने वाले आज 'हाथ' थामने को तैयार हैं, शर्म से डूब मरना चाहिए: विजय गोयल - bhartiya janta party

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हार मान ली है.

शीला को जेल भेजने वाले आज 'हाथ' थामने को तैयार हैं, शर्म से डूब मरना चाहिए: विजय गोयल

By

Published : Mar 21, 2019, 5:35 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर हां-ना की राजनीति ने माहौल गर्मा दिया है. शीला-केजरीवाल साथ आएंगे या नहीं इस पर जहां बहस है तो वहीं बीजेपी के सीनियर लीडर और सांसद विजय गोयल का कहना है कि आप-कांग्रेस दोनों ने बीजेपी से हार मान ली है. दोनों एक दूसरे को भ्रष्ट भी बताते हैं और साथ आने को आतुर भी है.

शीला को जेल भेजने वाले आज 'हाथ' थामने को तैयार हैं, शर्म से डूब मरना चाहिए: विजय गोयल

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हार मान ली है. दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दोनों को ये बात समझ मे आ गई है कि वो अकेले बीजेपी को नहीं हरा सकते. इसलिए नापाक गठबंधन को भी करने के लिए आतुर हैं.

केजरीवाल पर किए जुबानी हमले

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ये भी कहा कि ये वहीं शीला दीक्षित है जिसके बारे में अरविंद केजरीवाल कहते थे कि सरकार बनी तो भ्रष्टाचार के आरोप में शीला दीक्षित को जेल भेजेंगे आज दोनों एक-दूसरे के साथ आने के लिए रायशुमारी करा रहे हैं. विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल पर कई जुबानी हमले किए.

शीला दीक्षित पर भी निशाना
वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि अजय माकन और शीला दीक्षित केजरीवाल और उनकी पार्टी के विधायकों को भ्रष्ट बताते थे, अब उन्हीं के साथ गठबंधन कर कैसा सुशासन दे पाएंगे. ये समझ से परे है. कांग्रेस नेता पीसी चाको हो या कोई और सब गठबंधन को लेकर एक-दूसरे को तौल रहे हैं. दोनों को शर्म से डूब मरना चाहिए कि एक दूसरे को भ्रष्ट भी कह रहे हैं और मिलना भी चाहते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details