नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस इलाकें में बुधवार को बीजेपी नेताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार में लगे आपातकाल से जुड़ी तिहाड़ जेल की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ कई कार्यकर्ताओं ने जेल के अंदर खुद को दिखाकर यह बताने का प्रयास किया कि आपातकाल में किस तरह लोगों को जेल में डाला गया था. साथ ही उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि कैसे उस वक्त अभिव्यक्ति की आजादी को तहस-नहस कर दिया गया था और प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया गया था. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कटआउट भी जेल के अंदर दिखाने के साथ, लोकतंत्र के लिए जेल गए लोगों की भी तस्वीर भी प्रदर्शनी में लगाई गई.
प्रदर्शनी के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल आपातकाल को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि किस तरह वह आपातकाल के समय जेल गए थे. उन्होंने कहा कि आज तक वो उस समय की घटनाएं दिल से नहीं जाती. उस समय इंदिरा गांधी की सरकार में लोगों की जबरदस्ती नसबंदी करवा दी गई थी और लोगों को पकड़ कर जबरदस्ती जेल में डाला गया था. इसे हम काले अध्याय के रूप में मानते हैं. भाजपा आज की युवी पीढ़ी को बता रही है कि आपातकाल के समय देश की क्या हालत थी.