दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कनॉट प्लेस में बनाया तिहाड़ जेल का मॉडल, युवाओं को आपातकाल के बारे में बताया - पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

बीजेपी नेताओं द्वारा दिल्ली में आपातकाल को लेकर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को कनॉट प्लेस में बीजेपी की तरफ से तिहाड़ जेल का मॉडल बनाया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आपातकाल में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर दिया गया था.

BJP told about emergency by making model of Tihar
BJP told about emergency by making model of Tihar

By

Published : Jun 28, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस इलाकें में बुधवार को बीजेपी नेताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार में लगे आपातकाल से जुड़ी तिहाड़ जेल की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ कई कार्यकर्ताओं ने जेल के अंदर खुद को दिखाकर यह बताने का प्रयास किया कि आपातकाल में किस तरह लोगों को जेल में डाला गया था. साथ ही उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि कैसे उस वक्त अभिव्यक्ति की आजादी को तहस-नहस कर दिया गया था और प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया गया था. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कटआउट भी जेल के अंदर दिखाने के साथ, लोकतंत्र के लिए जेल गए लोगों की भी तस्वीर भी प्रदर्शनी में लगाई गई.

प्रदर्शनी के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल आपातकाल को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि किस तरह वह आपातकाल के समय जेल गए थे. उन्होंने कहा कि आज तक वो उस समय की घटनाएं दिल से नहीं जाती. उस समय इंदिरा गांधी की सरकार में लोगों की जबरदस्ती नसबंदी करवा दी गई थी और लोगों को पकड़ कर जबरदस्ती जेल में डाला गया था. इसे हम काले अध्याय के रूप में मानते हैं. भाजपा आज की युवी पीढ़ी को बता रही है कि आपातकाल के समय देश की क्या हालत थी.

यह भी पढ़ें-BJP Prabuddha Samman: दिल्ली में भाजपा ने आपातकाल के दौर को किया याद, लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल के समय जनसंघ के कई नेता जेल गए थे. लेकिन पिछले 9 साल से केंद्र की मोदी सरकार लगातार सबको साथ लेकर चल रही है और सबका साथ, सबका विकास के तहत काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि 25 जून 1975 को देश में लगे आपातकाल को 48 वर्ष पूरे हुए. इस पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें आपातकाल को लेकर विरोध सभाएं और काला दिवस कार्यक्रम शामिल है.

यह भी पढ़ें-Delhi CM आवास के कैग ऑडिट का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, AAP ने बताया- सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

Last Updated : Jun 28, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details