नई दिल्लीःआगामी आम चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई वोटरों को लुभाने के लिए मार्च से पूरे प्रदेश में जनांदोलन यात्रा निकालेगी. एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि इस यात्रा में मोदी सरकार के कामों को बतलाने के अलावा हमारी पार्टी आम आदमी पार्टी के पिछले आठ साल के दौरान की नाकामी जैसे बढ़ते प्रदूषण आदि को भी दिखाने की कोशिश करेगी.
बीजेपी नेता ने बताया कि मार्च में शुरू हो रही जनांदोलन यात्रा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने और 2025 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था. बीजेपी नेता ने बताया कि दिल्ली में 13,000 मतदान केंद्र हैं और दिल्ली में मोदी सरकार की विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए 'जनंदोलन यात्रा' निकाली जाएगी.
वरिष्ठ नेता ने कहा, "लगभग आठ वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली में पानी की आबाध आपूर्ति, बुनियादी ढांचा, परिवहन और प्रदूषण जैसे मुद्दे बने हुए हैं. वार्ड और बूथ स्तर के संगठनों को मजबूत करने के लिए भाजपा अपनी कार्य समूहों का गठन करेगी." उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.