नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है. चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बीजेपी के द्वारा कुल 21 विभाग एमसीडी के चुनावों के मद्देनजर बनाए गए हैं, जिसमें प्रबंधन विभाग समेत अन्य विभाग शामिल हैं.
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में राजनीतिक खींचतान के चलते सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच एमसीडी के प्रमुख चुनाव दिसंबर के महीने में होने को लेकर सुगबुगाहट तेज होने के साथ सरगर्मियां भी काफी बढ़ गई हैं. दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा एमसीडी के प्रमुख चुनावों को लेकर पूरे तरीके से अपनी कमर कस ली है.
बीते हफ्ते लगातार तीन दिन तक हुई (BJP preparations for Delhi MCD elections) बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद एमसीडी चुनाव के मद्देनजर कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं. दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत जय पांडा और अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बीजेपी ने 21 विभाग की टीमें चुनाव से संबंधित कामों को लेकर बनाई है, जिन पर चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. हर एक विभाग में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं.