दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली: BJP ने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को सिखाए सोशल मीडिया के गुर

दिल्ली में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही इसमें आने वाली भ्रामक जानकारियों से बचने के उपायों के बारे में बताया गया.

bjp-taught-social-media-tricks-to-volentiars-in-delhi
भाजपा ने कार्यकर्ताओं को सिखाए सोशल मीडिया के गुर

By

Published : Nov 9, 2020, 1:34 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 7:13 AM IST

नई दिल्ली:भाजपा नें अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसके दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले दुष्प्रचार से बचने के तरीके बताए गए. इस दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष नकुल भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए.

भाजपा ने कार्यकर्ताओं को सिखाए सोशल मीडिया के गुर

हर चुनौती के लिए कर रहे हैं तैयार
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी पांच सत्र का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष नकुल भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें कार्यकर्ताओं को वर्तमान स्थिति के मुद्दों से लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार से बचने के तरीकों की जानकारी दी गई, तो वहीं पार्टी की विचारधारा को जन जन तक कैसे बेहतरीन तरीके से पहुंचाया जाए इसका रास्ता भी बताया.


व्यक्तित्व विकास और अनुशासन का भी प्रशिक्षण
विकास हांडा ने बताया कि दूसरे दिन कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तित्व विकास का भी एक सत्र रखा गया, ताकि कार्यकर्ता कहीं भी जाए तो पार्टी की एक अच्छी छवि पेश हो और कार्यकर्ता पार्टी के विचारधारा को बेहतर तरीके से दूसरों तक पहुंचा सके. इसके अलावा रैली, धरने और प्रदर्शनों के दौरान कार्यकर्ताओं को कैसे रहना चाहिए, इसके लिए अनुशासन का एक सत्र रखा गया था.

वर्तमान में सोशल मीडिया का है प्रभाव

आधुनिक जमाने में सोशल मीडिया का बहुत अधिक प्रभाव है. इस पर जितनी तेजी से जानकारी फैलती है, वो जितनी अच्छी है,उतनी ही घातक भी. क्योंकि इस पर भ्रामक जानकारियां ज्यादा होती हैं. इसे देखते हुए भाजपा ने प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का भी प्रशिक्षण दिया.

Last Updated : Nov 9, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details