दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी ने यौन शोषण मामले पर केजरीवाल सरकार को घेरा, कहा- शिक्षा क्रांति के नाम पर सिर्फ...

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दो नाबालिग छात्राओं के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने का खुलासा करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की.

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा
दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 8:28 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा

नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में स्कूलों का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की. भाजपा नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. शिक्षा क्रांति के नाम पर सिर्फ पैसा बटोरा जा रहा है.

सचदेवा ने कहा कि भाजपा नियमित रूप से स्कूलों में कुप्रशासन और स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन कर गंदी राजनीति के मुद्दों को उजागर करती रही है. भाजपा ने स्कूलों में शिक्षकों और प्राचार्यों की कमी के अलावा सरकारी स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई की कमी का मुद्दा लगातार उठाया है. कल ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रिंसिपलों की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का खुलासा किया, लेकिन जो मामला है वह बेहद शर्मनाक है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार स्कूलों में छात्रों के लिए बेहतरीन शैक्षिक बुनियादी ढांचा और माहौल उपलब्ध कराने का दावा करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी सरकार के तहत सरकारी स्कूलों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि स्कूल परिसर में दो नाबालिग छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. जब पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने शिक्षकों को दी, तो उन्हें चुप रहने के लिए मजबूर किया गया.

सचदेवा ने कहा कि जब शिक्षकों को सूचित करने के बावजूद दोनों छात्रों के लिए अप्राकृतिक शोषण का भयानक अनुभव खत्म नहीं हुआ, तो उन्होंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब जब एफआईआर दर्ज हो गई है तो दोनों नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण करने वाले स्कूल के सीनियर छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सचदेवा ने स्कूल प्रबंधन समिति की भूमिका की पर भी सवाल उठाया. इसके साथ उन्होंने कहा कि मंत्री आतिशी को बताना होगा कि स्कूल परिसर में नाबालिग छात्रों के शोषण की कई घटनाएं हुई तो यह स्कूल के सीसीटीवी में क्यों नहीं कैद हो सकी.

  1. G20 Summit के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो इस रूट मैप को जरूर पढ़ लें

भाजपा कार्यालय में मना रक्षाबंधन का त्योहार: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा, प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सचदेवा के हाथ पर राखी बांधी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा की बहनें सामाजिक समरसता और प्रेम सौहार्द को आगे बढ़ाने में सदैव अग्रसर रही है. आज जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें दिन प्रतिदिन महिलाओं के प्रति असहनशीलता की घटनाओं को देखते हुए रक्षा बंधन का महत्व और बढ़ जाता है.

दिल्ली का सौंदर्यीकरण मामला: G20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली को सजाया और सावरा जा रहा है. जगह-जगह पेंटिंग्स और बड़े-बड़े गुब्बारे लगाए जा रहे हैं. दिल्ली का कायाकल्प और अधिकांश हिस्सों में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. साथ ही राजधानी की सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. हालांकि, दिल्ली के मेकओवर को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. फंड खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आपस में भिड़ गए हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली में PWD की सड़कों से जुड़े कार्यों में पूरा पैसा दिल्ली सरकार द्वारा खर्च किया गया है. वहीं MCD की सड़कों से जुड़े कार्यों में पूरा पैसा MCD का खर्च हुआ है.

दोनों ही पार्टी में क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को संवारने का कार्य केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के द्वारा किया जा रहा है. केजरीवाल सरकार के मंत्री सिर्फ झूठ बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit: दिल्ली का प्रगति मैदान इलाका दुल्हन की तरह सजकर तैयार, देखें वीडियो
  2. G20 Summit: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साइटों का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details