नई दिल्ली:अगले महीने राजाधानी में होने वालेदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार तेज हो गई है. इस चुनावी उठा-पटक में दिल्ली में यमराज और चित्रगुप्त की भी एंट्री हो गई है. दरअसल बीजेपी ने यमराज और चित्रगुप्त के माध्यम से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने अब तक कुल चार वीडियो जारी किए हैं, जिसमें वायु प्रदूषण, यमुना की गंदगी, पंजाब में बढ़ता नशा और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की समस्या को दिखाया गया है. साथ ही स्लोगन भी दिया जा रहा है.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने यमराज और चित्रगुप्त के बीच होती बातचीत का फिल्मांकन कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें यमुना नदी की सफाई, पंजाब नशा मुक्ति और प्रदूषित हवा से लोगों की मौत जैसे गंभीर मुद्दों पर यमराज और चित्रगुप्त की बातचीत के माध्यम से दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला गया है.