नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पहाड़गंज मेन मार्किट में दीवार पर पार्टी का लोगो बनाया और उस पर लिखा "फिर से एक बार मोदी सरकार". इस कार्यक्रम को दिल्ली बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित किया गया था. जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी का लोगो कमल का फूल बनाया और नीचे लिखा एक बार फिर मोदी सरकार लिखा.
भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी का लोगो जगह-जगह चिपका रहे हैं. साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में स्थापना दिवस को लेकर काफी जोश है. राजधानी दिल्ली के अलावा देश भर में भाजपा के कार्यकर्ता कमल का निशान दीवारों पर बना रहे हैं. इसी पोस्टर के जरिए 2024 के चुनावों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस दौरान देशभर के करीब 10 लाख से अधिक जगहों की दीवारों पर "फिर से एक बार मोदी सरकार" और "एक बार फिर से भाजपा सरकार" के नारे लिखे जा रहे हैं. इसकी शुरुआत दिल्ली के बंगाली मार्केट में दोपहर 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की.