दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर लगाए MCD के पैसे रोकने के आरोप - दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आरोप

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि घर-घर जाकर बताएं कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये रोके बैठी हैं.

bjp state president adesh gupta targeted delhi government
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 7, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्लीःरविवार को किराड़ी में दिल्ली प्रदेश भाजपा की एक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और किराड़ी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीजेपी निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि संगठन और मजबूत करने की जरूरत है. वहीं आम आदमी पार्टी के आरोपों को आदेश गुप्ता ने खारिज कर दिया है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

आदेश गुप्ता ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि आम आदमी एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये रोके बैठी हैं. इस वजह से दिल्ली में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. आदेश गुप्ता ने कहा कि मीटिंग में आगामी चुनावों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा ने कभी सत्ता के लिए राजनीति नहीं की, बल्कि देश के विकास के लिए राजनीति की है, लेकिन दिल्ली सरकार ने निगम कार्मचारियों का पैसा रोक रखी है.

दिल्ली सरकार पर झूठ बोलने का आरोप

वहीं जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कहा केजरीवाल सरकार के कारण दिल्ली में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. एमसीडी के कर्मचारी, टीचर, डॉक्टर को सैलरी नहीं मिली है. इन सभी का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार इन कर्मचारियों के 13000 करोड़ रुपये लेकर बैठी हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details