दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में भाजपा ने शुरू किया हर घर संपर्क अभियान - भाजपा ने शुरू किया हर घर संपर्क अभियान

दिल्ली में बीजेपी ने हर घर संपर्क अभियान शुरू किया है. अभियान के दूसरे दिन सरिता विहार में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की.

delhi news hindi
भाजपा ने शुरू किया हर घर संपर्क अभियान

By

Published : Nov 2, 2022, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की सरगर्मियां शुरू होते ही दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने हर घर संपर्क अभियान शुरू किया है. अभियान के दूसरे दिन सरिता विहार में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की और लोगों के घरों पर भाजपा के झंडे लगाए. लोगों को मोदी सरकार की तरफ से पिछले आठ साल में किए गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी. साथ ही केजरीवाल सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार को पत्रक के माध्यम से उजागर किया.

इस मौके पर पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन पांडे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित आरडब्लूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे. संपर्क करते हुए रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि एमसीडी चुनाव को भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि भाजपा जनकल्याण को सर्वे पर रखकर काम करती है. भाजपा की सेवा भावना जन-जन के लिए है. कार्यक्रम में मौजूद पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि भाजपा एक ऐसा परिवार है, जिसे हमेशा हर घर का हर जन का साथ मिला है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को रहने लायक नहीं छोड़ा है. सबसे प्रदूषित शहर बना दिया है.

ये भी पढ़ें :आप विधायक राजकुमार आनंद कल राजनिवास में लेंगे मंत्री पद की शपथ

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है. सुबह और शाम के समय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. गले में खराश, नाक बहना, सीने में जकड़न जैसी शिकायत हर उम्र में देखने को मिल रही है. वहीं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ दमा व सांस के मरीजों की परेशानी डबल हो गई है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 500 तक पहुंच गया, जो एनसीआर में सबसे अधिक रहा.

ये भी पढ़ें :आप विधायक राजकुमार आनंद कल राजनिवास में लेंगे मंत्री पद की शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details