नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की सरगर्मियां शुरू होते ही दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने हर घर संपर्क अभियान शुरू किया है. अभियान के दूसरे दिन सरिता विहार में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की और लोगों के घरों पर भाजपा के झंडे लगाए. लोगों को मोदी सरकार की तरफ से पिछले आठ साल में किए गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी. साथ ही केजरीवाल सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार को पत्रक के माध्यम से उजागर किया.
इस मौके पर पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन पांडे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित आरडब्लूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे. संपर्क करते हुए रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि एमसीडी चुनाव को भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि भाजपा जनकल्याण को सर्वे पर रखकर काम करती है. भाजपा की सेवा भावना जन-जन के लिए है. कार्यक्रम में मौजूद पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि भाजपा एक ऐसा परिवार है, जिसे हमेशा हर घर का हर जन का साथ मिला है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को रहने लायक नहीं छोड़ा है. सबसे प्रदूषित शहर बना दिया है.