नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज कराने के मामले में दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल(DCW chairperson Swati Maliwal) को पत्र लिखकर तिहाड़ जेल प्रशासन से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगने के साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग को पत्र लिखकर कहा कि मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल में पॉस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपित बालात्कारी से मसाज ले रहे हैं. उन्होंने जेल प्रशासन से इस बारे में लिखित रिपोर्ट मांगने और अपराधी एवं मंत्री पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का पत्र ये भी पढ़ें : आप बन गई है अराजक आदमी पार्टी, पूरे मामले पर सामने आकर केजरीवाल चुप्पी तोड़ें : बीजेपी
पत्र में कहा गया है कि यह गहरी चिंता का विषय है कि एक घृणित अपराधी, मंत्री के संपर्क में है और वही अपराधी उनकी सेवा कर रहा है. ऐसे में इस बात में अब कोई शक नहीं बचा है कि जेल में कैद मंत्री की सेवा करने वाले को भी सभी सुविधाएं मिल रही होंगी, जिसकी जांच होनी चाहिए.
इस खबर के सामने आने के बाद संबंधित पीड़िता का परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. जिसको लेकर सभी जरूरी प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप