नई दिल्लीःबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP National Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में पिछले आठ साल से आप की 'लुटेरा' फिल्म दिखाई जा रही है, जिसके एक के बाद एक सीक्वल भी सामने आ रहे हैं. चाहे डीटीसी घोटाला हो, क्लासरूम घोटाला हो, शराब घोटाला हो या बाकी अन्य घोटाले. सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखे गए पांच पत्रों में लगाए गए आरोप अगर झूठे हैं तो मुख्यमंत्री अपने दोनों मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के साथ लाई-डिटेक्टर टेस्ट पर बैठकर उसे झूठा साबित करें.
शहजाद पूनावाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी बताया. पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फिल्म देखने का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने कहा था कि ईडी बड़ी अच्छी फिल्में बना रहा है. इसको लेकर मैं एक बात कहना चाहता हूं कि पिछले आठ साल से दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की लुटेरा फिल्म को देख रही है. साथ ही इस फिल्म के एक के बाद एक कई सीक्वल सामने आए हैं. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है.