नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता सत्येंद्र जैन की इंफोर्समेंट डायरेक्टर द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद पूरे मामले ने न सिर्फ तूल पकड़ा है, बल्कि राजनीतिक रंग भी ले लिया है. इस बीच पूरे मामले पर सोमवार रात 9:00 बजे ही आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सत्येंद्र जैन के बचाव में अपना पक्ष रखा गया.
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने पूरे मामले पर दोबारा अपनी वीडियो बाइट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि "जब हवाला कारोबारी जितेंद्र मिश्रा और सुरेंद्र बंसल अपने रिटन स्टेटमेंट में ईडी को लिख कर दिया है कि हमने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जो दिल्ली सरकार में मंत्री हैं, उनकी कंपनी में हवाला के जरिए कारोबार किया है. साथ ही सत्येंद्र जैन की जो शेल कंपनियां हैं उसमें इन्वेस्ट किया है." उन्होंने कहा कि "सबूतों के मुताबिक इन शेल कंपनियों के शेयर जो 10 रुपये के थे उनको 500 रुपये में खरीदा गया. जिससे काले धन को सफेद किया गया है. ईडी सत्येंद्र जैन की प्रॉपर्टीज को अटैच करती है तो स्पष्ट तौर पर दर्शाता है की ईडी के पास सत्येंद्र जैन के खिलाफ काफी सबूत हैं.