नई दिल्लीःबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia) ने सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई (Aam aadmi party has become a massage party) है. ये आम पार्टी नहीं बल्कि बदनाम और दाम पार्टी है. यह दाम लगाओ और काम कराओ पार्टी बन गई है. सभी नियमों को दरकिनार करके कट्टर इमानदार और कट्टर बईमान मसाज करा रहा है. लेकिन केजरीवाल जी ने आज तक इस मसाज मंत्री को मंत्री पद से हटाया नहीं है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए अपनों की खातिर कोई कानून मायने नहीं रखता. इसका जीता-जागता उदाहरण ये वीडियो है. केजरीवाल जी बाहर निकलें और बताएं कि ये मसाज क्यों दे रहे हैं? जेल में कैदी की एक ड्रेस होती है, लेकिन सत्येंद्र जैन टी-शर्ट में क्यों हैं बताइए? कट्टर बेईमान सत्येंद्र जैन आराम से लेटे हुए हैं और मसाज का आनंद ले रहे हैं. तिहाड़ जेल में चार-चार लोग अंदर जाकर सबूतों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. ये मेरा आरोप है कि केजरीवाल जी सबूतों से छेड़छाड़ कर रहे हैं.