दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP नेता इन्द्रेश कुमार ने 'ओम ब्रह्मांड एक नाद' पुस्तक का किया लोकार्पण - एस्ट्रोलॉजी कंसलटेंट शीशम बंसल

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एस्ट्रोलॉजी कंसलटेंट शीशम बंसल की पुस्तक 'ओम ब्रह्मांड एक नाद' पुस्तक का बीजेपी के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार ने लोकार्पण किया.

Indresh kumar released a book OM written by sheesham Bansal
शीशम बंसल की पुस्तकओम ब्रह्मांड एक नाद का लोकार्पण

By

Published : Jan 17, 2021, 9:12 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एस्ट्रोलॉजी कंसलटेंट शीशम बंसल की पुस्तक "ओम ब्रह्मांड एक नाद" पुस्तक का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी विशिष्ट अतिथि के तैर पर मौजूद थे. इस मौके पर इंद्रेश कुमार (RSS) ने बताया कि यह पुस्तक जीवन का एक सार है. इस पुस्तक में ओम को बहुत करीब से महसूस किया गया है, जो सनातन काल से ही विद्यमान है और अध्यात्म का भी मूल आधार है.

शीशम बंसल की पुस्तकओम ब्रह्मांड एक नाद का लोकार्पण

भाजपा के सीनियर नेता व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो पुस्तक लिखने में लेखिका शीशम बंसल ने जीवन के मूल आधार को लिखा है, जो सनातन काल से ही कण-कण में है. ओम सम्पूर्ण ब्रह्मांड में विद्यमान है. इसी तथ्य को लेखिका शीशम बंसल ने अपने शब्दों में अभिव्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करें किसान : कृषि मंत्री

कण-कण में ओम

अपनी पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर लेखिका शीशम बंसल ने बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रही हैं. उनके शिष्यों में 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं. इनके साथ आध्यत्म के मार्ग पर चलते हुए उन्हें आभास हुआ कि ओम ईश्वर का सबसे सूक्ष्म रूप है, जो हर परमाणुओं के कण में विद्यमान हैं. इसे वही महसूस कर सकता है, जो सही मायने में मन से महसूस करना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details