नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी जंग जारी है. बुधवार को आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब बीजेपी ने शराब घोटाले मामले के आरोपों पर करारा जवाब दिया है. प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह हमेशा से ही हर बात में बीजेपी को दोषी ठहराते है. वह दिनेश अरोड़ा का नाम तो ले रहे हैं, लेकिन पूरी सच्चाई नहीं बता रहे हैं. वह दिल्ली की जनता को बताए कि दिल्ली में कई होटलों के मालिक दिनेश अरोड़ा से उनका का क्या संबंध है?. उन्होंने अरोड़ा के साथ मीटिंग की, क्यों?.
वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर आरोप: सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा को चुनाव के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए क्यों कहा था?. इसके लिए एक बड़ी मीटिंग फिक्स की गई. मीटिंग में शराब से जुड़े कारोबारियों को बुलाया गया. बैठक में शराब नीतियों से जुड़े बदलाव किए गए.
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने किसके कहने पर शराब पीने वाले की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दिया?. दिल्ली में रात के 12:00 बजे के बाद भी बार और रेस्टोरेंट में शराब परोसा जाए, यह किसके कहने पर किया गया?. सचदेवा ने कहा यह सब मीटिंग में आए शराब कारोबारियों के कहने पर किया गया. आम आदमी पार्टी ने उसके एवज में उन कारोबारियों से मोटा पैसा लिया.