नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर फिर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए गलत तरीके से अपना घर बनाया था. साथ ही उनका घर दिल्ली सरकार की जमीन पर बना हुआ है. इस आरोप का जवाब देते हुए दिल्ली प्रदेश बीजेपी महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिना तथ्यों के आरोप लगाती है. अगर आम आदमी पार्टी के पास इन आरोपों को लेकर कुछ तथ्य हैं तो वह पेश करें, उसके बाद ही आरोप लगाएं.
दिल्ली पुलिस पर लगे आरोपों को बीजेपी नेता ने बताया निराधार, AAP पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इन आरोपों को बीजेपी नेता ने निराधार बताया है और आप पर निशाना साधा है.
आप के आरोपों पर दिल्ली पुलिस का किया बचाव
वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि सिविल डिफेंस वालेंटियर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. गलत तरीके से राजधानी में चालान काटे जा रहे हैं, जिसको लेकर आप ने कहा कि दिल्ली पुलिस राजनीति कर रही है. इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस तिरंगे का अपमान करने वालों को हिरासत में ले रही है. लाल किले पर उपद्रव करने वालों को गिरफ्तार कर रही है. अगर इसको आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस की राजनीति कहती है तो यह राजनीति ही सही.
दिल्ली पुलिस पर लगे आरोप बेबुनियाद
उन्होंने कहा कि राजधानी में दिल्ली पुलिस अपना काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, घोटालों और अपराधों को लगातार बाहल लाने का काम किया जा रहा है, अगर इसको लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस पर राजनीति का आरोप लगाती है तो यह सरासर बेबुनियाद है.