दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर BJP ने AAP को दिया जवाब

केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एलजी को पत्र लिखकर इसमें सुधार करने की जरूरत बताई थी. इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप अपने घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाती रहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार बार पलटवार की राजनीति जारी है. जहां दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी बीजेपी पर निशाना साधा रही है, तो वहीं बीजेपी, आप के जवाबों का पलटवार कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार आज राजनीतिक रूप से घिर चुकी है. मुख्यमंत्री के बंगले के मुद्दे, शराब घोटाला, जासूसी घोटाले और विकास कार्यों में कमी पर दिल्लीवासियों को जवाब नहीं दे पा रही है. इसलिए अपनी विफलताओं और घोटालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाती रहती है.

उपराज्यपाल के खिलाफ बोलने के अपने दैनिक आग्रह में आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए विधायक संजीव झा को मैदान में उतार कर अपना मजाक बना लिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पर बोलने के लिए प्रवक्ता के तौर पर दंगा और पुलिस पर हमले के दोषी विधायक संजीव झा को खड़ा करना दिखाता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की चिंता कितनी गंभीर है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Government Vs LG: केजरीवाल ने LG को बताया बाहरी, कहा- उन्हें नहीं पता दिल्ली की जमीनी हकीकत

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि अपराध की घटनाओं में तेजी आई है, लेकिन उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री के पत्र के उत्तर में लिखा है कि अधिकांश अपराध पहली बार करने वाले युवा हैं या पीड़ितों के परिचित लोगों द्वारा किए जा रहे हैं, इसलिए इसे कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के रूप में नहीं माना जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की अपराध समाधान दर भी बहुत तेज है.

इसे भी पढ़ें:Delhi law and order issue: दिल्ली वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, CM केजरीवाल का LG पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details