नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मेलानिया ट्रंप के दिल्ली के स्कूल विजिट वाले कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के दबाव के बाद दोनों नेताओं के नाम वापस लिए गए हैं.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने एम्बेसी पर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम बाहर करने के लिए दबाव बनाया.
अब इस मामले में बीजेपी का जवाब आ गया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ''बड़े अवसरों पर ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारत सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सलाह नहीं दी है कि किसे बुलाओ और किसने नहीं. इसलिए हम इस तू-तू, मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहता'
आपको बता दें, 24-25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी आ रही हैं. इस दौरे के दौरान मेलानिया 25 फरवरी को दिल्ली के स्कूल में विजिट करेंगी.