नई दिल्ली :दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BJP Star Campaigners For MCD) जारी कर दी है. बीजेपी की शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेते हुए नजर आएंगे.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इस बार बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी टॉप चार लोगों में शामिल हैं.
इन सबके अलावा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, गजेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, सर्वानंद सोनोवाल, जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, अनुराग ठाकुर, डॉक्टर मुरूगन, सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, हेमा मालिनी, रवि किशन, दुष्यंत कुमार गौतम, दिनेश लाल निरहुआ, संजीव बालियान समेत बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता, प्रभारी बैजयंत पांडा सह, प्रभारी अलका गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थन, मनजिंदर सिंह सिरसा, विजय गोयल के नाम भी शामिल हैं.