नई दिल्ली:पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज ‘लोक अभियान’ के कार्यकर्ताओं के साथ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जनमत संग्रह करवाया. इसमें 10,000 लोगों ने अपनी राय दी. इस जनमत संग्रह में लोगों से पूछा गया कि शराब घोटाले में यदि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो उनको इस्तीफा देना चाहिए या नहीं. 83% लोगों ने कहा कि सीएम केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, 17% ने कहा इस्तीफा नहीं देना चाहिए.
गोयल ने बताया कि लोगों को एक पर्ची दी गई जिस पर उनके इस्तीफे पर हां या न का निशान लगाकर वहां रखे बॉक्स में डालना था. उन्होंने बताया कि यह मतदान जनता का, जनता के सामने गुप्त मतदान था, जबकि आम आदमी पार्टी का सर्वेक्षण नाटक है. गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय तो मौखिक रूप से लोगों से पूछ रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा दे या न दें. उसके पहले से ही परिणाम तय है, जिसमें वे कहेंगे, इस्तीफा मत दो और जेल से ही सरकार चलाओ.
ये भी पढ़ें :क्या बीजेपी किसी अन्य अधिकारी को मुख्य सचिव के लिए सक्षम नहीं मानती- आप सांसद राघव चड्ढा