दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज की मौत पर बीजेपी ने उठाये सवाल

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की स्टंट लगाने के बाद जान जाने का मामला सामने आया है. वहीं मरीज के परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाई जा रही है जो कि मामले की जांच करेगी जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले की दिल्ली बीजेपी ने जांच की मांग की है.

rajiv gandhi super specialist hospita
rajiv gandhi super specialist hospita

By

Published : Mar 9, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली:राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की स्टंट लगाने के बाद जान जाने का मामला सामने आया है. वहीं मरीज के परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच को लेकर एक कमेटी बनाई जा रही है जो कि मामले की जांच करेगी जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पूरे मामले की दिल्ली बीजेपी ने जांच की मांग की है.

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तीन मरीजों की एंजियोग्राफी की गई थी. मरीजों को हृदय की बीमारी थी. एंजियोग्राफी के दौरान तीनों के दिलों की धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया. वहीं एक मृतक के परिजन ने बताया कि सोमवार शाम तीन बजे एंजियोप्लास्टी शुरू हुई थी. लेकिन करीब 3:30 बजे पता चला कि मरीज की तबियत बिगड़ रही है. उसके बाद थोड़ी देर में सूचना मिली कि मरीज की मौत हो गई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि स्टेंट डालने के बाद कैथेटर के कारण बिल्डिंग की समस्या हो सकती है. कभी-कभी स्टेंट डालने के बाद ब्लड क्लोटिंग भी हो जाती है. ब्लड क्लोटिंग के कारण हार्ट अटैक स्ट्रोक हो सकता है जिससे कभी भी मरीज की मौत हो सकती है.

वहीं दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऑपरेशन कुछ घंटे बाद हुई 3 मरीजों की मौत की जांच करवा के मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है. कुछ माह पहले इस अस्पताल में छह मरीजों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख अस्पताल में इलाज या ऑपरेशन के बाद लगातार हो रही मरीजों की मौत कि मामले की जांच कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details