नई दिल्ली: राजधानीदिल्ली में लगातार भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में झंडेवालान स्थित जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिला कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल हुए. हाथों में मटका लेकर महिलाओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया है.
बीजेपी के कई नेता हिरासत में: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ कई महिला और वरिष्ठ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार उन्हें पहाड़गंज थाने ले जाया गया है.
जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन:दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी अंदर तक नहीं पहुंच सके. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. यहां पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पानी की किल्लत और गंदे पानी के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, राजन तिवारी, कुलजीत चहल, बीजेपी महिला नेता योगिता सिंह, बीजेपी के कई निगम पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए.