नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों धरना-प्रदर्शन को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. एक तरफ जहां किसान पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों में सुधार और उसे वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के विभिन्न बौर्डरों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है.
भाजपा ने बुराड़ी जल बोर्ड दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन इसी बीच भाजपा द्वारा शुक्रवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ बुराड़ी जल बोर्ड ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया. बुराड़ी में जल बोर्ड दफ्तर के बाहर उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष मोहन गोयल के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया और पैदल मार्च निकाल कर केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए.
भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि जल बोर्ड के कर्मचारी वेतन नहीं पाने के कारण पिछले कई महीनों से परेशान चल रहे हैं. उनके सामने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने की जरूरत पड़ी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार विज्ञापन में करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन कर्मचारियों को पैसे देने के लिए उनके पास ना तो समय है और ना ही पैसे.
केजरीवाल से इस्तीफे की मांग
यहां तक की भाजपा नेताओं ने केजरीवाल से इस्तीफे तक की मांग कर ली. फिलहाल लगातार दिल्ली सरकार के खिलाफ बुराड़ी जल बोर्ड दफ्तर के बाहर लोगों का प्रदर्शन जारी है और लोग जल्द से जल्द इनका वेतन देने की मांग कर रहे हैं जिससे जल बोर्ड कर्मचारी हड़ताल खत्म करें और लोगों को पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके.