नई दिल्ली:राजधानी में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पंडित मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद रमेश विधूड़ी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैरीकैडिंग तोड़कर कार्यलय में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
आबकारी नीति से लोगों के घर हुए बर्बाद: प्रदर्शन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दफ्तर तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी. इसमें महिला पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.
अब जेल जाने की बारी सीएम की:उधर सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल में बंद हैं और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल जाने की बारी है.प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं ने कहा कि दिल्ली में नई आबकारी नीति से लोगों के घर बर्बाद हुए. एक के साथ एक मुफ्त के चक्कर में लोगों ने शराब खरीदी, जिससे कई परिवार गर्त में चले गए.