दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP protest at AAP office: शराब घोटाले को लेकर AAP कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में - नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

BJP protest outside aap office: राजधानी में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं, जिन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरीकैडिंग तोड़कर कार्यलय में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

delhi liquor scam
delhi liquor scam

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 4:12 PM IST

आप कार्यालय के बाहर भाजपा ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली:राजधानी में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पंडित मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद रमेश विधूड़ी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैरीकैडिंग तोड़कर कार्यलय में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

आबकारी नीति से लोगों के घर हुए बर्बाद: प्रदर्शन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दफ्तर तीन लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी. इसमें महिला पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.

अब जेल जाने की बारी सीएम की:उधर सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल में बंद हैं और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल जाने की बारी है.प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं ने कहा कि दिल्ली में नई आबकारी नीति से लोगों के घर बर्बाद हुए. एक के साथ एक मुफ्त के चक्कर में लोगों ने शराब खरीदी, जिससे कई परिवार गर्त में चले गए.

लोगों को बनाया नशे का आदि: वहीं, बुराड़ी विधानसभा से प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने कहा कि हमारे इलाके में जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिए गए, जिससे हमें घर से बाहर निकलने में असुविधा हुई. इलाके की सड़कें खराब हैं और सीवर भी जाम है. सीएम केजरीवाल ने अपने लिए करोड़ों का शीश महल बना लिया और लोगों को नशे का आदि बना दिया.

यह भी पढ़ें-ED Raids On Sanjay Singh Residence: आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ED की छापेमारी

यह भी पढ़ें-'NewsClick' office sealed: 'न्यूजक्लिक' का दिल्ली ऑफिस सील, को-फाउंडर प्रबीर सहित दो गिरफ्तार

Last Updated : Oct 4, 2023, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details