नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के बाद भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के द्वारा गुरूवार को फिर से एक बार आम आदमी पार्टी के दफ्तर का घेराव कर रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी के दफ्तर के आसपास दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सुरक्षा चाक चौबंद कर रखी है. तीन लेयर में बैरिकेडिंग की गई है, ताकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के दफ्तर तक न पहुंच सके. तस्वीर में देख सकते हैं तीन लेयर में दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. अर्धसैनिक बलों के जवान ,दिल्ली पुलिस के जवान और महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.
दिल्ली के अलग-अलग जगह से बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की दफ्तर का घेराव करने के लिए आंध्र भवन के पास जुटे हैं. भाजपा के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष रामवीर दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है . भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी हुई है और कोई भी मौका छोड़ता नहीं चाह रही है.