नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल की महात्मा गांधी से तुलना को लेकर बीजेपी ने रविवार को महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर विरोध किया और उनकी समाधि पर पुष्प अर्जित किए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जिस प्रकार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तुलना एक भ्रष्टाचारी बेईमान और गुंडा किस्म के व्यक्ति से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. उसके विरोध में आज हम आज राजघाट पहुंचे हैं, जहां हमने राजघाट पर आकर अरविंद केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है. साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी गुंडों, भ्रष्टाचारी और बेईमान की पार्टी है.
केजरीवाल की तुलना बापू से करने पर भड़की बीजेपी, राजघाट पर किया प्रदर्शन - BJP protest against aam aadmi
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से केजरीवाल की तुलना पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गुंडों और भ्रष्टाचारियों की तुलना राष्ट्रपिता से करना गलत है.
राजघाट पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर भी लगाए हैं. वहीं इस दौरान बीजेपी द्वारा लगाए गए पोस्टर को कुछ लोगों ने फाड़ा है.जिसमें एक-एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई के सामने पेश होंगे. दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर सीबीआई की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया था. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है, जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी को तानाशाही सरकार बता रही है. बीते दिन आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि जो दिल्ली में जो शराब में घोटाला हुआ है उसके मेन सरगना दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं. वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल भी जेल में होंगे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और नेताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से कर दी. जिसके बाद बीजेपी ने आज राजघाट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: सीबीआई दफ्तर पहुंचे सीएम केजरीवाल, बापू को भी किया नमन