नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेयर किस पार्टी का बनेगा? यह सवाल दिल्ली की जनता के मन में भी उठने लगे हैं, क्योंकि महीना भर से ज्यादा का समय बीत गया और जब मेयर चुनाव की घड़ी आई तो आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं ने शुक्रवार को सिविक सेंटर में हंगामा कर दिया. हंगामा भी ऐसा कि मेयर चुनाव को अगले आदेश तक टाल दिया गया. इतना ही नहीं इसमें दोनों पक्षों के नेताओं को गंभीर चोटें भी आईं. जहां आम आदमी पार्टी नियमों के उल्लंघन की बात कह रही है वहीं, बीजेपी इसे आप के अंदर चल रही कलह बता रही है. (BJP protest against Aam Aadmi Party at Rajghat)
अब इन्हीं सवालों के बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजघाट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि सदन में जो कल हुआ, वो केजरीवाल का डीएनए दिखाता है. उन्होंने कहा कि जब भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा तो भाजपा के सभी पार्षद शपथ लेंगे. इस दौरान संसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अन्ना आंदोलन के गर्भ से निकले हैं और कल जो घटना हुई है, उसकी जितनी निंदा की जाए, कम है.
सत्या शर्मा पर हमला किया गयाःभाजपा के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सदन में कल पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा पर हमला किया गया. केजरीवाल के इशारे पर कल आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक ने हंगामा किया. हम एलजी से मांग करते हैं कि इनके 13 विधायकों पर एक्शन लिया जाए. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कानून आप के पार्षद पर एक्शन लेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सत्या शर्मा नॉमिनेटेड सदस्यों को शपथ दिला रही थी, लेकिन आप नेता पीठासीन अधिकारी की हत्या करना चाहते थे. इन सभी के ऊपर अटेम्प्ट टू मर्डर का चार्ज लगना चाहिए. साथ ही एलजी से मांग करते हैं कि इनके पार्षद में हंगामा किया, इनका एक साल के लिए सदन में प्रवेश पर बैन लगा देना चाहिए.