नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास निर्माण (मरम्मत) मामले में CM अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर घेरा है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कानून के मुताबिक अगर इन इंजीनियरों को विजिलेंस नोटिस से कोई दिक्कत थी तो उन्हें कैट में जाना चाहिए था, लेकिन जांच में देरी करने के लिए उन्होंने फिर से दिल्ली सरकार के राजनीतिक नेतृत्व के साथ मिलीभगत की और गलत तरीके से पहले दिल्ली उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और दोनों ने उनकी याचिका खारिज कर दी."
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा था. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को जमकर घेरा था. सचदेवा ने कहा था कि अपने आप को ईमानदार कहने वाले CM केजरीवाल एक नंबर के भ्रष्ट हैं. उन्होंने आप के पार्षदों पर अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही कई कागजात दिखाते हुए दिल्ली नगर निगम में धांधली के आरोप लगाए हैं.