नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद राजधानी की सियासत में आए भूचाल के बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया. इस दौरान दोनों बीजेपी नेताओं ने दिल्ली की समस्याओं सहित अन्य प्रमुख मुद्दों से उपराज्यपाल को अवगत कराया.
आदेश गुप्ता ने कहा कि नए उपराज्यपाल जो खुद को लोकल गार्जियन (एलजी) कहते हैं, सरल स्वभाव के धनी हैं. उनकी दिल्ली की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता प्रदेश को स्वच्छ और विकसित नगर बनाने में सहायक होगी. दिल्ली की अफसरशाही से जो काम रुके पड़े थे, उसमें अब गति आएगी. जिस तरह से जिम्मेदारी संभालते ही विनय कुमार सक्सेना ने कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के लिए जो आदेश दिया है, यह काफी सराहनीय है.