नई दिल्ली: खेतों में पराली निस्तारण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्लान बताया है, उसे बीजेपी ने सस्ती प्रचारबाजी का तरीका करार दिया है. आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि गत वर्ष मात्र दिल्ली सरकार ने 75 हज़ार रुपये का बायो डिकॉम्पोज़र बांटा और उसके प्रचार पर 7 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए हैं.
महज 75 हजार का बायो डिकॉम्पोज़र व 7 करोड़ का विज्ञापन खर्चः BJP - पराली निस्तारण पर बीजेपी का जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खेतों में पराली निस्तारण को लेकर प्लान बताया है, उसे बीजेपी ने सस्ती प्रचारबाजी का तरीका करार दिया है. आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि गत वर्ष दिल्ली सरकार ने मात्र 75 हज़ार रुपये का बायो डिकॉम्पोज़र बांटा और प्रचार पर 7 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार केवल सस्ती प्रचारबाजी की सरकार है. पिछले 7 साल में सरकार ने सर्दियों के माह में खेतों में पराली जलने से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली को बचाने के लिए सरकार ने कोई ठोस काम नहीं किया है. लेकिन अब जब अक्टूबर सिर पर आ गया है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनकी टीम बायो डिकॉम्पोज़र बांटने से राहत के सपने दिखा रहे हैं.
'थर्ड पार्टी ऑडिट में बायो डिकॉम्पोज़र निकला पराली का प्रभावी समाधान, राज्य करें इस्तेमाल'
आदेश गुप्ता ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार को सही में लगता है कि बायो डिकॉम्पोज़र राहत दिलवा सकता है तो सरकार को दो-तीन माह पूर्व पड़ोसी राज्यों की सरकार से बात करके इसे किसानों को बंटवाने की व्यवस्था करती. दिल्ली के पास पर्यावरण फंड का काफी रिजर्व पैसा है. जिसका इस्तेमाल कर दिल्ली सरकार अन्य सरकारों को बायो डिकॉम्पोज़र बांटने को दे सकती थी.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल मात्र 79 किसानों के बीच सर्वे करवा कर बायो डिकॉम्पोज़र की सफलता के खोखले दावे कर रही है. जिसे कोई गम्भीरता से नही ले रहा है. उन्होंने कहा कि असल में अरविंद केजरीवाल बायो डिकॉम्पोज़र वितरण को एक अच्छे प्रचार अवसर के रूप में देखते हैं.