नई दिल्ली:MCD चुनाव प्रचार जोरों पर है. पक्ष और विपक्ष रोज नए-नए आरोप लगा रहा है. मंगलवार शाम को CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस कर BJP पर निशाना साधा. साथ ही MCD चुनाव के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने का ऐलान किया है. निगम चुनाव में जिताने के लिए दिल्ली की तमाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से सहयोग मांगा है.
उन्होंने कहा है कि निगम की सत्ता में आए तो सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मिनी पार्षद की भूमिका में होंगे. साथ ही उन्होंने MCD को फंड से लेकर अधिकार देने तक देने की बातें कही और सभी आरडब्ल्यूए से आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की. चुनाव को आंदोलन बनाने की अपील करते हुए सभी से व्हाट्सएप में डीपी की जगह झाड़ू के निशान लगाने का अनुरोध किया है.
जैन का किया बचावःइस दौरान केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी वाले पिक्चर बहुत ही घटिया रिलीज करते हैं. उनको वायरल वीडियो में रिंकिया के पापा वाला गाना डाल देना चाहिए. बीजेपी वाले पिछले दिनों सुबह 9 बजे वीडियो डालते हैं लेकिन दोपहर तक भी उनका यह शो नहीं चलता. दिल्ली की जनता सब समझती है कि अभी क्यों ऐसा किया जा रहा है. जनता पॉजिटिव पॉलिटिक्स चाहती है. बीजेपी वाले केजरीवाल को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चैलेंज देते हुए कहा कि वो निगम में किए गए एक काम को बता दें.
ये भी पढ़ें:छतरपुर में मंच पर महिला ने व्यक्ति को चप्पल से पीटा, हिंदू संगठनों ने बुलाई थी महापंचायत