दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA के बारे में जानकारी देने के लिए BJP ने किया कार्यक्रम का आयोजन - 'देश की जनता को डरने की जरूरत नहीं'

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी करनी शुरू कर दी है. सीएम केजरीवाल ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया है वहीं बीजेपी ने भी CAA के बारे में जानकारी देने के लिए चुनावी जनसभा आयोजित की.

BJP organized the program to give information about CAA
बीजेपी ने दी CAA को लेकर जानकारी

By

Published : Dec 25, 2019, 9:01 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले एक से डेढ़ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है. सीएम केजरीवाल ने अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर दिया है.

बीजेपी ने दी CAA को लेकर जानकारी

जिसमें उन्होंने बताया कि वह जनता के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने 5 साल में किए गए कामों को भी गिनाया और कहा कि हमने 5 साल पूरी ईमानदारी के साथ सरकार चलाई है.

'देश की जनता को डरने की जरूरत नहीं'
बीजेपी ने भी चुनाव को देखते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि किसी कारण से पीयूष गोयल कार्यक्रम में नहीं आ सके.

जिसके बाद पीयूष गोयल ने ऑडियो कॉल के जरिए करीब 17 मिनट तक मौजूद जनता को संबोधित किया. साथ ही पीयूष गोयल ने कहा कि देश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी का कार्यक्रम संजय कॉलोनी में किया गया था. इस इलाके में पाकिस्तान के लोग आकर बस गए हैं और उन्हें रहने की इजाजत बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से दी गई है. पूर्व विधायक ब्रहम सिंह तंवर बताते हैं कि जो लोग संजय कॉलोनी में रहते हैं. वे लोग प्रधानमंत्री मोदी के फैसले से बहुत खुश हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का ये एक ऐतिहासिक कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details