दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली : BJP ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को बनाया उम्मीदवार - स्थायी समिति के लिए कमलजीत सहरावत

भाजपा ने दिल्ली की मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबिक डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, स्थायी समिति के लिए कमलजीत सहरावत और हाल में भाजपा में वापसी करने वाले गजेंद्र दराल व पंकज लूथरा को प्रत्याशी बनाया गया है.

delhi news
दिल्ली बीजेपी की खबरें

By

Published : Dec 27, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 11:55 AM IST

नई दिल्ली : एमसीडी में 6 जनवरी को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जाने के बाद अब बीजेपी ने भी मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए पीतमपुरा वार्ड से पार्षद रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है. जबकि राम नगर वार्ड से बीजेपी के पार्षद कमल बागड़ी डिप्टी मेयर के लिए नामांकन भरेंगे.

इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के लिए अनुभवी पार्षद और पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत और हाल ही में बीजेपी में वापसी करने वाले मुंडका से निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल और पार्षद पंकज लूथरा का नाम शामिल है.

बता दें कि एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आए थे. उसमें 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी. बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. निर्दलीय पार्षद के तौर पर जीतने वाले गजेंद्र दराल के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है. हालांकि बीजेपी अभी भी बहुमत से काफी दूर है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में ठंड के साथ शीतलहर का कहर, अलाव जलाकर बैठने को मजबूर हुए लोग

एमसीडी में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कुल 274 लोग अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 250 निर्वाचित पार्षदों के साथ विधानसभा स्पीकर द्वारा नॉमिनेट किए गए 14, दिल्ली के विधायक, सात लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में जो समीकरण निकलकर सामने आ रहा है उसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आप का मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जीतना लगभग तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Delhi Year Ender 2022 - आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धियों और चुनौतियों से भरा रहा यह साल

Last Updated : Dec 27, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details