नई दिल्लीःबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP National Spokesperson Sambit Patra) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीते दिन तेलंगाना में गिरफ्तार हुए दोनों निजी शराब कारोबारियों को मनीष सिसोदिया का बेहद खास और करीबी बताया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि शराब की आबकारी नीति में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. 140 नए मोबाइल फोन का प्रयोग शराब की आबकारी नीति के तहत लेनदेन को लेकर किया गया, जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया. अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 10 गारंटी को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि जिसकी कोई वारंटी तक नहीं है, आज वह व्यक्ति गारंटी दे रहा है.
संबित पात्रा ने कहा कि कल तेलंगाना में शराब की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दो बड़ी गिरफ्तारियां हुई है. यह दोनों लोग निजी शराब कारोबारी हैं, जो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बेहद खास और करीबी बताए जा रहे हैं. साथ ही जो रिमांड लेटर सामने आया है, उसमें स्पष्ट तौर पर यह बात साफ हो गई है कि 2631 करोड रुपए का नुकसान दिल्ली को आबकारी नीति के चलते हुआ है.
संबित पात्रा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की बिक्री को लेकर आप के द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार और लेन-देन को लेकर 140 नए मोबाइल फोन का प्रयोग किया गया है, जिनकी कीमत ₹1,20,00,000 है. यह मोबाइल फोन मनीष सिसोदिया और उनके करीबियों द्वारा प्रयोग किए गए है. इन नए 140 मोबाइल फोन की सहायता से लेनदेन के सभी डिजिटल सबूत को मिटाने का काम मनीष सिसोदिया और उनके करीबियों द्वारा किया गया है. आप की दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई शराब की बिक्री को लेकर नई आबकारी नीति को 5 जुलाई 2021 को पब्लिक किया गया था, लेकिन इस पूरी पॉलिसी को इस से एक महीना पहले ही लिख कर दिया.