ग्रेटर नोएडा:देश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं की सूचना और लोगों तक उसके लाभ को पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. इस अभियान के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को जागरुक करने की मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्रेटर नोएडा पहुंचे. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया. मौके पर स्थानीय विधायक और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहें.
जुनेदपुर गांव में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है.