दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों का भला नहीं चाहते नए किसान कानून का विरोध करने वाले लोग- दुष्यंत गौतम - दुष्यंत गौतम बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री

नए किसान कानून के बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने बात की. उन्होंने कहा कि नए किसान कानून को लेकर विरोध करने वाले वही लोग हैं जो किसानों का भला नहीं चाहते. ऐसे लोग बीच में दलाली कर अपना मुनाफा कमाते हैं.

BJP National General Secretary Dushyant Gautam on new farm laws
किसानों का भला नहीं चाहते विरोध करने वाले लोग

By

Published : Oct 1, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली:नएकिसान कानून को लेकर विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहा है. विपक्ष इस कानून को किसानों के लिए हानिकारक बता रहा है. इसी मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की दलाली बंद हो रही है, इसिलए वो ऐसा ढोंग रच रहे हैं.

किसानों का भला नहीं चाहते विरोध करने वाले लोग

दरअसल विपक्ष के जोरदार हंगामे के बावजूद कृषि सुधार विधेयक पास हो गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद से लेकर सड़कों तक आंदोलन जारी है. राजनीतिक दल इस बिल को किसानों के विरुद्ध बता रहे हैं. वहीं बीजेपी इसे किसानों के लिए लाभदायक बता रही है.

इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा-

नए किसान कानून को लेकर विरोध करने वाले वही लोग हैं जो किसानों का भला नहीं चाहते. ऐसे लोग बीच में दलाली कर अपना मुनाफा कमाते हैं. इस विधेयक के पास होने से किसान अपने मालिक खुद बन जाएंगे और इन लोगों की दलाली बंद हो जाएगी. इसीलिए इन्हें इतनी तकलीफ हो रही है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details