दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सदन के लोग RO का और दिल्ली के 2 करोड़ लोग गंदा पानी पी रहे हैं' - दिल्ली का पानी

राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में गंदे पानी को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा ही नहीं बल्कि पानी भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है.

विजय गोयल ने गंदे पानी को लेकर राज्यसभा में केजरीवाल सरकार को घेरा

By

Published : Nov 24, 2019, 8:47 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में गंदे पानी को लेकर राज्यसभा में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा ही नहीं बल्कि पानी भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है. दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

विजय गोयल ने कहा कि सदन में जितने लोग बैठे हैं. सब बोतल और RO का पानी पी रहे हैं. हम लोग तो अपने घर में वाटर और एयर प्यूरीफायर लगा लेंगे पर बेचारा गरीब कहां जाएगा? यमुना में नालों का गंदा पानी गिर रहा है और दिल्ली की जनता इसी दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है.

'2 करोड़ लोग पी रहे हैं गंदा पानी'

उसके बाद उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जवाब दे कि दिल्ली में क्यों 2 करोड़ से ज्यादा लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पासवान जी ने कहा था कि एक अधिकारी केंद्र सरकार का और एक दिल्ली सरकार का घर-घर से सैंपल उठा ले और उसके बाद तय कर ले कि दिल्ली का पानी कितना साफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details