नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में गंदे पानी को लेकर राज्यसभा में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा ही नहीं बल्कि पानी भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है. दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
विजय गोयल ने कहा कि सदन में जितने लोग बैठे हैं. सब बोतल और RO का पानी पी रहे हैं. हम लोग तो अपने घर में वाटर और एयर प्यूरीफायर लगा लेंगे पर बेचारा गरीब कहां जाएगा? यमुना में नालों का गंदा पानी गिर रहा है और दिल्ली की जनता इसी दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है.