दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये रंगदारी - भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता

दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद का आरोप है कि धमकी देने वाला उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा है. रकम नहीं मिलने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सांसद ने पूरे मामले को लेकर नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी
भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी

By

Published : Aug 10, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली:प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद का आरोप है कि धमकी देने वाला, उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा है. रकम नहीं मिलने पर, उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पूर्व सांसद को प्रयागराज में भी बाइक सवार बदमाशों ने धमकाया था. उन्होंने पूरे मामले को लेकर नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.




संगम लाल गुप्ता भाजपा के नेता हैं और अभी प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह नॉर्थ एवेन्यू इलाके में सरकारी घर में रहते हैं. सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह बीते रविवार को यूपी से चले, तो उन्हें एक धमकी मिली, जिसे गंभीरता से नहीं लिया. वह सोमवार को दिल्ली पहुंचे. यहां सुबह के समय उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रकम नहीं मिलने पर बम से उड़ाने की धमकी दी. उन्होंने इसकी जानकारी क्षेत्र के एसपी को दी. इस नंबर को ट्रेस कर, एक युवक को हिरासत में भी लिया है.

भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी




शाम को मोबाइल पर दोबारा कॉल आया. उनसे पूछा कि रुपयों का इंतजाम हुआ. उनके मना करने पर कॉल करने वाले ने धमकाया. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी यूपी के एसपी को दी. उन्होंने बताया कि कॉल जिस नंबर से आया था, वह उनकी हिरासत में है. उन्होंने बताया कि शायद कोई इसके नंबर को हैक कर, इंटरनेट कालिंग कर रहा है. इसके बाद मामले की शिकायत नॉर्थ एवेन्यू पुलिस से भी की है. सांसद ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल यूनिट से दिल्ली पुलिस करवा रही है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि कौन यह धमकी दे रहा है.

सांसद संगम लाल गु्प्ता से रंगदारी की मांग
Last Updated : Aug 10, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details