दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बोले- केंद्र के काम को जन-जन तक पहुंचाना है

दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी की एक दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक दिनभर चली. इसमें भारतीय जनता पार्टी के पूरी दिल्ली के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 9:26 PM IST

सांसद रमेश बिधूड़ी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

नई दिल्ली:दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, जिसके बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. बैठक शाम 6 बजे से चली. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बिधूड़ी ने बताया कि आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की, जिसमें सभी लोकसभा के सांसद, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों को लेकर यह बैठक रही थी. लेकिन आगे की क्या रणनीति है किस प्रकार से हमें काम करना है. बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. दिल्ली में केंद्र सरकार कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसे भी दर्शाया गया.

उन्होंने कहा कि निगम के चुनावों में भाजपा नहीं हारी, एंटी इनकंबेंसी थी. पिछले 15 सालों से हम निगम में शासन कर रहे थे. हालांकि, फिर भी हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. कुछ ही अंकों से हम पीछे रह गए, लेकिन अब हम दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के झूठ का उजागर जनता तक कर रहे हैं और किस तरह से हमें आगे कार्य करना है उन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें:आतिशी ने स्कूल निर्माण में देरी पर इंजीनियरों को दिया कारण बताओ नोटिस

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. 2024 में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं और यह पहली बैठक है. नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे भी इस प्रकार की तीन महीने बाद बैठकर होंगी. इस बैठक में सभी जिलों से कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सांसद, विधायक पहुंचे. हमें खुशी है कि केंद्र की मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने जा रहे हैं. दिल्ली में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी अभी फिलहाल हमें केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जनता और जन-जन तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, सचदेवा ने प्रेस कांफ्रेंस कर साधा केजरीवाल पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details