नई दिल्ली:दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब इसकी अगली तारीख 22 फरवरी रखी गई हो, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति अभी समाप्त होती हुई नजर नहीं आ रही है. इस मुद्दे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिलहाल जारी है. दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर हुई ऊहापोह की स्थिति के बाद भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. दरअसल रोहिणी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल साहब चाहते ही नहीं कि एक महीने के लिए मेयर चुनाव हो.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने निगम चुनाव में टिकटों को बेचा है, उससे साफ जाहिर है कि उनके नेता पद की लालसा के लिए उन पर दबाव बनाते, और अगर वो पद नहीं देते तो एक महीने बाद क्रॉसिंग वोट की संभावना बढ़ जाती, जिसका उन्हें डर सता रहा था. भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल केवल नौटंकी करते हैं. पहले वो खुद सदन में हंगामा करते हैं और उसके बाद वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाते है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और नगर निगम में भी उनको बहुमत मिला है. इसके बाद भी सदन की कार्यवाही के दौरान उनके नेता हंगामा करते हैं. यह उनकी मंशा को दर्शा रहा है.