नई दिल्लीः BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक बार फिर से हमला बोला है. BJP सांसद ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. लॉकडाउन में जारी राहत सामग्री को लेकर सांसद ने कहा है कि सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है, मगर फोटो और नाम केजरीवाल सरकार का हो रहा है.
BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना - सांसद प्रवेश साहिब सिंह
BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने राहत सामग्री को लेकर कहा है कि सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है. मगर फोटो और नाम केजरीवाल सरकार का हो रहा है.
![BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना BJP MP Pravesh Sahib Singh targets CM Kejriwal on rashan distribution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7085520-thumbnail-3x2-mak.jpg)
BJP सांसद और केजरीवाल
BJP सांसद इससे पहले भी कई बार AAP को आड़े हाथ ले चुके हैं. इससे पहले सांसद ने दिल्ली सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जैसे ही अखबार आने लगेंगे, वैसे ही काम दिखने लगेगा. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल सरकार का काम अखबारों में होता है.