नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से लगातार भाजपा और केंद्र सरकार के ऊपर लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके ना सिर्फ गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, बल्कि तीखे सवाल भी पूछे जा रहे थे. इसी बीच आज दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों का ना सिर्फ जवाब दिया बल्कि दिल्ली सरकार पर निशाना भी साधा.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जब देश कोरोना से लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा था, उस वक्त अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार 21 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब पिलाने की तैयारी में जुटी थी और जब कोरोना की चपेट में दिल्ली आने लगी और हालात केजरीवाल के हाथ से बाहर जाने लगी, तब अरविंद केजरीवाल ने लापरवाही का ठीकरा बड़ी चालाकी से केंद्र सरकार के ऊपर डाल दिया.
पढ़ें- दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार
आज केजरीवाल सरकार से मैं सवाल करती हूं कि पिछले 2 साल में केंद्र सरकार से जो 1116 करोड़ और इस साल 1120 करोड रुपए मिले थे उसका दिल्ली सरकार ने क्या किया. सत्ता में आने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कई झूठ पर झूठ बोले हैं.