नई दिल्लीः दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार लगातार जारी है. ताजा मामला असम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिए गए बयान को लेकर है. सोमवार को बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी शिक्षा मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा विधायक अजय महावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर एक के बाद एक कई निशाने साधे. इतना ही नहीं उन्होंने हाथ में एक पोस्टर लेकर यह भी बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. दिल्ली सरकार कट्टर झूठी, बेईमान और भ्रष्टाचारी सरकार है.
मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों को 12 लाख नौकरी देने का वादा किया था, उसको लेकर भी एक बड़े झूठ का खुलास किया गया है. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल एक नंबर का झूठा है. दिल्ली में 12 लाख नौकरी देने की बात कही गई थी. अब यह बताएं कि 12 लाख नौकरी किसको दी गई? इसकी डिटेल केजरीवाल दें? कहां-कहां नौकरी पर लोगों को लगाया गया है? किस किस डिपार्टमेंट में लगाया गया? इनकी अप्वाइंटमेंट लेटर की चिट्ठियां कहां है?
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. चाहे यमुना की सफाई को लेकर हो, चाहे दिल्ली में सार्वजनिक बसों की खरीद की बात हो. चाहे शिक्षा व्यवस्था की बात हो या स्वास्थ्य व्यवस्था की बात हो. चाहे वह पीने के साफ पानी की बात हो या दिल्ली की छोटी-बड़ी टूटी सड़कों की बात. सब पर केजरीवाल लगातार झूठ बोलते आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नंबर के झूठे हैं.