दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Rave Case: बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा- एल्विश यादव को जल्द गिरफ्तार करो, एल्विश ने किया बचाव

BJP सांसद मेनका गांधी ने नोएडा में रेव पार्टी के दौरान सांपों के जहर के इस्तेमाल के मामले में फंसे बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर इन सभी आरोपों को नकारा है. Bigg boss winner elvish yadav, BJPs Maneka Gandhi calls for Elvish, Noida Rave Case

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:43 PM IST

सांसद मेनका गांधी

नई दिल्ली:नोएडा मेंबिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने इस मामले में एल्विश की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव इस गिरोह का मास्टर माइंड है, इसलिए इसे जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं, इसपर एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर आरोपों को सिरे से नकारा है.

सांसद मेनिका गांधी ने कहा है कि, 'मैं पुलिस का धन्यवाद करती हूं उन्होंने इतनी जल्दी इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है. अभी इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन एल्विस यादव का गिरफ्तार होना बहुत जरूरी है.' बता दें कि, मेनिका गांधी द्वारा संचालित संस्था को सूचना मिली थी कि यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों के जहर और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और एनसीआर के फार्म हाऊस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं. शिकायत में आगे कहा गया है इन रेव पार्टियों में बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है.

एल्विश ने आरोपों को नकारा:वहीं, एल्विश यादव ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने आप को बेकसूर बता रहे है. उसका कहना है कि इस मामले में उसे फंसाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ है.

स्वाति मालीवाल ने साधा निशानाःवहीं, मामला सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर पहलवानों का समर्थन करते हुए यूट्यूबर एल्विस यादव पर दर्ज हुई FIR के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और यूट्यूबर एल्विस यादव का फोटो साझा करते हुए लिखा है, "अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है. आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है."

स्वाति ने आगे लिखा है, "इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करते है. वहीं एक तरफ़ @SakshiMalik , @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है."

DCW की चेयरपर्सन ने यह भी लिखा है कि एल्विस यादव के वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी." उन्होंने अंत में लिखा है कि वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रेड डालकर पांच जहरीले सांप और जहर किया बरामद

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:43 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details