नई दिल्ली:नोएडा मेंबिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने इस मामले में एल्विश की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव इस गिरोह का मास्टर माइंड है, इसलिए इसे जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं, इसपर एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर आरोपों को सिरे से नकारा है.
सांसद मेनिका गांधी ने कहा है कि, 'मैं पुलिस का धन्यवाद करती हूं उन्होंने इतनी जल्दी इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है. अभी इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन एल्विस यादव का गिरफ्तार होना बहुत जरूरी है.' बता दें कि, मेनिका गांधी द्वारा संचालित संस्था को सूचना मिली थी कि यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों के जहर और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और एनसीआर के फार्म हाऊस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं. शिकायत में आगे कहा गया है इन रेव पार्टियों में बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है.
एल्विश ने आरोपों को नकारा:वहीं, एल्विश यादव ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने आप को बेकसूर बता रहे है. उसका कहना है कि इस मामले में उसे फंसाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ है.