नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राधास्वामी सत्संग व्यास आश्रम में बनाए गए 10,000 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो रही है. इसकी शुरुआत हो, इससे पहले ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में ट्विटर पर वार छिड़ गया है. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली सरकार क्यों पहले से सोई हुई थी. जब गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर हस्तक्षेप किया तब जाकर दिल्ली सरकार नींद से जागी है. सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा जिसमें सीएम केजरीवाल ने लिखा था कि दिल्ली सरकार और केंद्रीय सरकार के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. जिसके बाद दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक साथ कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे.
जिस पर गौतम गंभीर ने सवाल करते हुए कहा कि 14 जून की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के बाद दिल्ली में...
• टेस्टिंग चारगुना बढ़ी