दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा सत्र: विजेंद्र गुप्ता ने हिंसा में लिया AAP का नाम, मचा हंगामा - aap

दिल्ली विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी. जिस पर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपना वक्तव्य रखते वक्त दिल्ली हिंसा में 'आप' के नाम का जिक्र किया. इसके बाद काफी हंगामा हो गया.

bjp mla vijendra gupta talk about aap involvement in delhi violence
विजेंद्र गुप्ता के वक्तव्य से हंगामा

By

Published : Mar 13, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: सत्ता पक्ष की तरफ से दिल्ली विधानसभा में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के खिलाफ लाये गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता जब अपनी बात कह रहे थे, तब दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के नाम का जिक्र किया. जिससे काफी हंगामा हुआ.

विजेंद्र गुप्ता के वक्तव्य से हंगामा

सदन की कार्यवाही 15 मिनट के स्थगित

विजेंद्र गुप्ता ने इस पर चर्चा के दौरान कहा कि एनपीआर और एनआरसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. इस मुद्दे पर सदन की बैठक का कोई औचित्य ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो दंगे हुए जिसमें आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद का हाथ है, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.

'आप' का जिक्र होने से सत्ता पक्ष के नेता भड़के

बीजेपी विधायक ने जब दंगे में आम आदमी पार्टी के नाम का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष के नेता भड़क गए. विजेंद्र गुप्ता से सदन में माफी मांगने को कहा और अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आ गए. मामला शांत न होता देख विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

विजेंद्र गुप्ता को किया सदन से बाहर

सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तब एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष ने विजेंद्र गुप्ता को माफी मांगने की बात कही, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. नतीजा विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details