नई दिल्ली:राजधानी मेंरोहिणी इलाके से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा पटल पर रखी गई याचिका समिति की सिफारिशों के संबंध में गंभीर चिंता जताई. सदन में पेश की गई अंतरिम रिपोर्ट पर समिति में विपक्ष के प्रतिनिधित्व की स्पष्ट अनुपस्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने समिति में आप विधायकों के प्रभुत्व पर प्रकाश डाला.
इसमें आप विधायकों राजेश गुप्ता, अखिलेश पति त्रिपाठी, दिलीप कुमार पांडे, जय भगवान, करतार सिंह, तंवर, कुलदीप कुमार, राज कुमार ढिल्लों, सोमनाथ भारती का नाम लिया गया. इस दौरान अस्पतालों के लिए बिना टेंडर के स्वतंत्र रूप से कंप्यूटर खरीदने की समिति की सिफारिश को संबोधित करते हुए, विजेंद्र गुप्ता ने जोर देकर कहा कि इस तरह के निर्देश प्रभारी, मंत्री या कैबिनेट के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, हाउस कमेटी के नहीं.
सिफारिश की आलोचना की: उन्होंने अंतरिम रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव, वित्त विभाग के सचिव और उप सचिव सहित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार कार्यवाही शुरू करने की समिति की सिफारिश के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार की कार्यवाही सदन के अध्यक्ष द्वारा की जानी चाहिए.
इसके बजाया वे अनुचित तरीके से मुख्य सचिव से कार्यवाही की रिपोर्ट मांग रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति, गृह मंत्रालय और भारत सरकार को याचिका समिती की रिपोर्ट के आधार पर कार्य करने की सिफारिश की भी आलोचना की. विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही स्पष्ट रूप से समिति के अधिकार की सीमाओं का उल्लंघन करती है.